नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के प्रणवम् स्कूल में सत्रारंभ के उपलक्ष में वि·ा पुस्तक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश शुक्ल विशेष सचिव राजस्व उत्तर प्रदेश शासन ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती वंदन कर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक व कांग्रेस से मुँगराबादशाहपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद के सिंह ने अपने सहयोगियों तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिल्जा प्रमोद ने अपने समस्त अध्यापकगण के साथ मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। वि·ा पुस्तक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को विंग्स आफ फायर, रस्किन बॉन्ड,प्रेमचंद की अनमोल कहानियां, तथा देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की बलि देने वाले क्रांतिकारियों की शौर्य गाथा इत्यादि पुस्तकें भेंट की पुस्तक को पाते ही ऋषिकेश तिवारी,शशांक पांडेय,गौरी पाण्डेय,स्नेहा गुप्ता आदि के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि शुक्ला ने बच्चों से किताबों को अपनी मित्रता सूची में सबसे ऊपर रखने के लिए कहा क्योंकि ''किताबें मित्रों में सबसे शांत होती हैं,वे सलाहकारों में सबसे बुद्धिमान होती हैं और अध्यापकों में सबसे धैर्यवान होती हैं।'' कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ प्रमोद के सिंह ने बच्चों को बताया कि 'भारत दुनिया का सबसे युवा और सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश बन गया है। ये होनहार युवा हमारी ताक़त हैं जो देश को वि·ाशक्ति बना सकते हैं, बस ज़रूरत है ऐसी नीतियों की जो हमारे युवाओं को कौशल और काम करने का असीमित अवसर प्रदान करे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधीर तिवारी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य नितिन तिवारी आदि वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया समारोह के समापन में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिल्जा प्रमोद ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया व संचालन कुलदीप पाण्डेय ने किया तथा इस अवसर पर विजय शंकर दुबे,पंकज मणि तिवारी,दीपक तिवारी,अजीत शर्मा,पंकज सिंह,नीता तिवारी,सुनीता सोनी,आदि लोग उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ