जौनपुर: चार घरों से नगदी सहित लाखों के आभूषण चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव में गुरूवार की देर रात्रि चोरों ने चार अलग-अलग घरों से नगदी सहित लाखों रु पए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इनामीपुर निवासी अमरनाथ सिंह का आरोप है कि रात्रि करीब डेढ़ बजे घर से सटे पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर घर में घुसे चोरों ने आंगन में सो रही पुत्र बहू को कुछ सुंघा कर उन्हें बेहोश करते हुए रूम में रक्खे अटैची तथा आलमारी से नगदी सहित लाखों रु पए के गहने चोरी कर लिए तथा अटैची सहित उसमें रखे कपड़ों को छत पर तितर वितर कर फरार हो गए। इसी क्रम में इनामीपुर गांव निवासी रामजी मिश्रा कुछ सामान चोरी हुआ फिर देवतादीन मिश्रा के घर चोरी करने में चोर असफल रहे तथा कमलेश शर्मा के घर में रक्खे पैंट की पर्स से आठ सौ रूपए नगदी सहित पर्स लाइसेंस आदि पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। रात्रि में ही चोरी की सूचना मिलते मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए पीडि़त को सिंगरामऊ थाने बुलाएं। पीडि़त अमरनाथ सिंह ने तहरीर पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग किए। फिलहाल पीडि़त का आरोप है कि पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी हुई है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।
![]() |
विज्ञापन |