नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। केराकत कोतवाली सर्किल क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली थाना की पुलिस आज कल हर रोज कहीं न कहीं पैदल गश्त कर रही है। मंगलवार को थाना प्रभारी आदेश त्यागी ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ देवकली, मुफ्तीगंज, बेलांव आदि बाजारों में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को पुलिस सुरक्षा का एहसास कराया। वहीं शरारती तत्वों को संदेश दिया कि यदि उन्होंने किसी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उनकी खैर नहीं। पैदल गश्त के दौरान कोतवाल ने सड़क की पटरी पर अवैध ढंग से कब्जा करने वाले पटरी दुकानदारों तथा बेतरतीब गाड़ी खड़ी करने वालों को पटरी छोड़कर रहने की हिदायत दी। पैदल गश्त करने वालों में केराकत थाना के अनेक एसएसआई, कांस्टेबल तथा मुफ्तीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी चंदन राय, सहित भारी संख्या में पीएससी के जवान मौजूद रहे।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|