वाराणसी: अमरजीत मिश्र ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सुनी मन की बात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 100 वीं मन की बात सुनने के बाद मुंबई के उत्तरभारतीय नेता अमरजीत मिश्र ने कहा क़ि मोदीजी, दुनिया तुझ पर हुई निहाल,क़ाशी के सांसद तूने कर दिया कमाल। उन्होंने कहा क़ि क़ाशी के सांसद मोदी जी ने भारत की कीर्ति को दुनिया में बढ़ाया है । यही कारण है कि यूनेस्को की डीजी ऑड्रे औले ने भी पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तारीफ की। वाराणसी स्थित कपसेठी के अपने पैतृक गाँव गोविंदपुर से सीधे जुड़े रहनेवाले श्री मिश्र महाराष्ट्र में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त फ़िल्मसिटी के उपाध्यक्ष रहे हैं ।रविवार को वाराणसी महापौर चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए आए मुंबई के भाजपा नेता श्री मिश्र मध्यमेश्वर में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी संतोष सैनी के चुनाव कार्यालय में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ मन की बात कार्यक्रम में भी शामिल हुए । बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा क़ि अब तक पूर्वोत्तर के राज्यों की विशेषताओं से लेकर महाराष्ट्र के पुस्तक गाँव तक , बेटी - बचाओ , बेटी पढ़ाओ अभियान से लेकर स्वच्छता अभियान तक, वोकल फ़ॉर लोकल से लेकर लोकल फ़ॉर ग्लोबल तक , मृत्यु के पश्चात अंग दान कर दूसरों को जीवन देने से लेकर प्राचीन परंपराओं के जतन करने की सीख देने तक पीएम मोदी ने अपने मन की बात में शामिल कर लोगों का प्रबोधन किया। भाजपा नेता श्री मिश्र ने कहा कि देश की आजादी के बाद विभिन्न राज्यों के बीच भाषाई व सांस्कृतिक आदान प्रदान की परंपरा शुरू होनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक भारत- श्रेष्ठ भारत” अभियान के अंतर्गत इसकी शुरुआत कर बड़ा काम किया। श्री मिश्र ने कहा कि क़ाशी में तमिल संगमम के बाद तेलगु संगमम का जो सांस्कृतिक अनुष्ठान शुरू किया गया है वह आने वाले समय में भारतीय भाषाओं के बीच एकता की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा।
![]() |
| Ad |

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
