लखनऊ: स्मार्ट सिटी से संवारे जाएंगे प्राइमरी स्कूल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी से शहर के विद्यालयों को संवारने का निर्देश दिया है। अपने कार्यालय में हुई बैठक में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था प्राथमिकता पर करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई स्कूल फर्नीचर से वंचित ना रहे। जर्जर स्कूलों का कायाकल्प प्राथमिकता पर कराएं।
स्कूल की बाउंड्रीवाल, शौचालय का कार्य विशेष रूप से कराया जाए। मंडलायुक्त ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि स्मार्ट क्लास के लिए स्कूल चिन्हित करें। कहां स्मार्ट क्लास चलाने के लिए उपयुक्त स्थान हैं, कितने विद्यालयों में फर्नीचर लगना है।
कितने स्कूलों में सिविल काम कराए जाने हैं, इनकी सूची बनाकर प्रस्तुत करें। इसके बाद मंडलायुक्त ने सड़कों की समीक्षा की। सड़कों के छोटे और सामान्य मरम्मत के कार्य प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस सम्बंध में चीफ इंजीनियर को शीघ्र टेण्डर कराने का निर्देश दिया।