मुंबई: कांदिवली में प्रकाश सुर्वे ने किया सभामंडप का लोकार्पण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मागाठाणे के जनप्रिय शिवसेना विधायक प्रकादादा सुर्वे ने कांदिवली पूर्व के प्रभाग क्रमांक 26 में स्थित जन जागृति सोसायटी में अपनी विधायक निधि से निर्मित सभा मंडप का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर शाखा प्रमुख सचिन केलकर, महिला शाखा प्रमुख हेमलता नायडू समेत अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने सभा मंडप के निर्माण पर खुशी जाहिर करते हुए प्रकाश दादा सुर्वे को धन्यवाद दिया। सभा मंडप के बन जाने से आसपास के लोगों को सार्वजनिक समारोहों के आयोजन में सुविधा मिलेगी।