हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी ने रचा इतिहास, पाए इतने अंक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (यूपी) बोर्ड 2023 के नतीजे घोषित हो गए हैं. छात्र कई दिनों से बोर्ड के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यूपी बोर्ड ने दसवीं के नतीजों के साथ ही टॉपर लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने बाजी मारी है. सीतापुर के महमूदाबाद के बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा ने पूरे राज्य में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं.
- रिकॉर्ड समय में आए नतीजे
यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा कराने और रिजल्ट जारी करने में रिकॉर्ड कम समय लिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले कभी इतने कम समय में बोर्ड की तरफ से नतीजे जारी किए गए थे. इस बार हाईस्कूल और इंटरमिडिएट दोनों की संख्या मिलाकर कुल 5885745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे.
- 31 मार्च तक ही हो गया था कॉपी जांचने का काम
क्लास 10 और 12 दोनों की ही उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम बीते 18 मार्च को शुरू हुआ था. उत्तर पुस्तिका जांचने का काम रिकॉर्ड समय में 31 मार्च तक ही पूरा कर लिया गया था. कॉपी जांचने के लिए कुल 143933 परीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत, वहीं इंटर में 75.52 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. पिछले साल की तरह ही इस बार भी छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
![]() |
Advt |