नया सवेरा नेटवर्क
पीयू में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा शनिवार को कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के निर्देश पर पाइथन फ़ॉर इंजीनियर्स विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति एएमसी इंजीनियरिंग कॉलेज बेंगलुरु के प्रो नागवेनी ने कहा कि पाइथन प्रोग्रामिंग एवं डाटा कम्प्यूटर साइंस स्ट्रक्चर की अभियांत्रिकी हमारे जीवन में बहुत तरीके से प्रभाव डालती है। अधिकांश उद्योग मशीन लर्निंग एवं कृत्रिम बुद्धिमता से संचालित हो रहे हैं। इसके डिजाइन एवं विकास में पाइथन प्रोग्रामिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कृत्रिम बुद्धिमता से बहुत सारे क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिलेगा। विशिष्ट वक्ता अंबेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बंगलुरु के प्रो. नन्दनी ने सोशल मीडिया में इस तकनीकी के उपयोग की विस्तार से चर्चा की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विक्रांत भटेजा ने किया। इस अवसर पर प्रो.रवि प्रकाश, प्रो. रजनिश भास्कर, प्रो.सौरभ पालू, प्रवीण सिंह, दीपक सिंह, रीतेश बसवाल, शोमेश प्रजापति, सुधीर सिंह, श्री प्रेमचन्द यादव, डॉ. अजय मौर्य, श्रीमती प्रिती, पूनम सोनकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ