नया सवेरा नेटवर्क
अंधेरे में निर्माणाधीन दीवाल तोड़ कब्ज़ा करने की कोशिश
खेतासराय जाैनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि एक गरीब परिवार की जमीन कब्ज़ा करने की नीयत से दबंग पड़ोसियों ने जमकर उत्पात मचाया। पहले घर की निर्माणाधीन मकान की दीवाल को ढहा दिया। स्वजनों ने विरोध किया तो ईंट पत्थर से हमला बोल दिया। किसी तरह परिवार के सदस्यों ने भागकर जान बचाई। रात्रि में 112 डायल के सिपाही पहुँचे तो दबंग भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी राम जतन बिन्द का कच्चा मकान है वह अपने एक मात्र बेटी और पत्नी के साथ घर पर रहता है। विकास खण्ड सोंधी द्वारा उन्हें एक आवास प्रधानमंत्री द्वारा आवंटित हुआ है। घर के एक हिस्से में आवास निर्माणधीन है जिसमे काम लगभग पूरा हो चुका था। सिर्फ छत का काम शेष बचा था। ढलाई के लिए शेटिरंग हो रही थी। आरोप है कि शुक्रवार की रात्रि लभगभ 12 बजे दबंगों ने उनकी पीछे साइड की दीवाल को ढहा दिया। जब आवाज़ सुनकर स्वजन ने विरोध किया तो र्इंट पत्थरों से दबंगों ने उनके ऊपर हमला बोल दिया। किसी तरह भागकर जान बचाई। डायल 112 के पहुँचने पर दबंग रफ़ूचक्कर हो गए। पीडि़त रामजतन ने बताया कि मेरे एक मात्र सन्तान पुत्री है। पड़ोसी घर को जबरदस्ती कब्ज़ा करना चाहते है। इस वजह से दीवाल तोड़कर अंदर आ गए। इस बाबत एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है, मौके पर पुलिस बल भेजा गया है। जांच कराकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ