जौनपुर: पीएनबी खाताधारकों के खाते में डूबी रकम हुई वापस | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय जौनपुर। पीएनबी बैंक की स्थानीय शाखा के खाताधारकों का डूबा पैसा खाते में पहुंचने पर राहत की सांस ली। शाखा प्रबंधक के अथक प्रयास से खाताधारकों के हितों को देखते हुए खाते से गायब पैसे को ऐसे सभी खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया। जिससे उक्त शाखा को लेकर क्षेत्र में महीनों से चल रही तरह तरह की अफवाहों पर विराम लगते हुए ग्राहक हितों को सर्वोपरि मानकर सभी असंतुष्ट गरकों को बैंक ने संतुष्ट किया। बताते चलें कि पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा में बीते वर्ष दिसंबर माह में एक बैंककर्मी के घोटाला करने का मामला प्रकाश में आया था। चार दर्जन से अधिक खाताधारकों का पैसा बगैर उनकी सहमति के खाते से अन्तरण हो गया था। जानकारी होने पर खाताधारकों ने विरोध प्रदशर््ान किया था। इस मामले में आरोपित बैंककर्मी को विभाग ने निलंबित करके जांच बैठा दी और खाताधारकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा उनके खाते में जमा कराया जाएगा। शाखा प्रबंधक मनीष कुमार जायसवाल ने बताया ऐसे 55 खाताधारकों का पैसा उनके खाते में जमा करा दिया गया है। संतोष सिंह,तारा देवी,दिलीप कुमार बिंद, किरण देवी, दुर्गावती, विवेक कुमार यादव, रोहित कुमार प्रजापति सहित सभी खाता धारकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है।

*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*ADMISSION OPEN  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL  PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur  कमला नेहरू इंटर कॉलेज  प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर  द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर   तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर  Call us  77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
Advt

*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें