जौनपुर: जिले के दो केंद्रों पर शुरू हुई गेंहू की खरीद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
समर्थन मूल्य 110 रूपये प्रति कुंटल बढ़ा
जौनपुर। जिले में गेंहू खरीद के लिए शासन स्तर से अभी लक्ष्य नहीं आया है लेकिन वाराणसी मंडल का पहला जिला जौनपुर है जहां पर दो केंद्रों पर खरीद शुरू हो गई है। सरकार ने समर्थन मूल्य भी इस साल एक सौ दस रूपये बढ़ाया है अब समर्थन मूूल्य 2125 रूपये प्रति कुंटल निर्धारित किया गया है जबकि पिछले साल 2015 रूपये प्रति कुंटल था। जिले में खरीद के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 125 क्रय केंद्र खुल गये हैं लेकिन इन क्रय केंद्रों पर अभी खरीद नहीं हो रही है क्योंकि बे मौसम बारिश होने के बाद गेंहू की कटाई व मड़ाई में विलंब हो गया हलांकि शासन ने पहली अप्रैल से ही गेंहूं खरीद की पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन प्रकृति के आगे शासन की तैयारी धरी की धरी रह गई। जिला खाद्य विपणन अधिकारी निगेंद्र पाठक ने बताया कि खाद्य विभाग के 23, पीसीएफ के 79, पीसीयू के 22 तथा एफसीआई के 1 क्रय केंद्र खुले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी किसान गेंहूं क्रय केंद्रों पर बेचेगा 48 घंटे के अंदर उनके खाते मंे गेंहू की बेची गई सारी धनराशि भेजने का प्रावधान किया गया है ताकि किसान अपना गेंहू बेचने के बाद अपने भुगतान के लिए दर दर न भटकें। इसकी भी पूरी व्यवस्था की जा रही है कि क्रय केंद्रों पर बोरों की उपलब्धता बनी रही जिससे खरीद में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होंने यह भी बताया कि डोभी और महाराजगंज केंद्र पर खरीद शुरू हुई है।
![]() |
विज्ञापन |