जौनपुर: विनोद कुमार मिश्रा बने जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जिले के निवासी न्यायाधीश को बिहार में मिली बड़ी जिम्मेदारी

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के ग्राम मुक ुंदीपुर निवासी विनोद कुमार मिश्र को बिहार सरकार द्वारा महत्वपुर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बतातें चलें कि विनोद कुमार मिश्र, बिहार न्यायिक सेवा के अधिकारी है तथा विभिन्न पदो पर अलग अलग जिलों मे पदस्थापना के दौरान अपनी सेवाए दी। जिसमें एमपी एमलए कोर्ट, किशोर न्यायालय, लीगल सर्विस आथारिटी आदी है। जिसके बाद जिला एवं सत्र न्ययाधीश छपरा के पद से सेवानिवृत होने के बाद बिहार सरकार ने बेहतर सर्विस रिकार्ड देखते हुए अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता आयोग, भभुआ जैसे महत्वपुर्ण पद की जिम्मदारी दी जिसका निर्वहन न्ययाधीश बखुबी कर रहे, जिसको देखते हुए बिहार सरकार ने अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता आयोग, सासाराम, रोहतास की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दे दी। वे 31 मार्च को न्यायाधीश  ने जिला उपभोक्ता आयोग सासाराम पहंुचकर पदभार ग्रहण कर लिए। इस अवसर पर जिला न्यायालय के सारे न्यायधीश, उपभोक्ता आयोग के मेम्बरगण, पेशकार एवं सारे कर्मचारी उपस्थित रहे। न्यायाधीश ने बताया की मामलो का ससमय निस्तारण, हर पीडि़त को न्याय, रिकार्डो का सही ढंग से रख रखाव, आयोग परिसर का सौन्दर्यीकरण एवं रखरखाव उनकी प्राथमिकता होगी। बिहार सरकार में जनपद के निवासी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | लकी ड्रा आँफर कुछ दिन शेष है | वार्षिक लर्की ड्रा आँफर समारोह का आयो​जन 2 अप्रैल को है | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Advt





*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt




*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें