जौनपुर: नगर निकाय चुनाव के दावेदार जनता के बीच जाएं:-डॉ.अवधनाथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के सभी अध्यक्ष एवं सभासद पद के दावेदार क्षेत्र भ्रमण और जनसमस्याओं को संज्ञान लेने का काम करें। अनायास की परिक्रमा और शॉर्ट कट रास्ता न अख्तियार करें। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है। उन्हांेने कहा कि पार्टी क े शीर्ष नेतृत्व की मंशानुसार जनता के बीच बने रहने का काम करें और उन्हें वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराते हुए पार्टी का संदेश साझा करें। कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार गठित जि़ला स्तरीय समिति ऐसे लोगों का ही सर्वसम्मति से चयन करेगी जो जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का संज्ञान लेकर जनता को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। अनायास नेताओं की परिक्रमा और शार्ट कट रास्ता अपनाने वालों को निराशा ही हाथ लगेगी।