'मन की बात' में उठाए मुद्दे बने हैं जन आंदोलन : पीएम मोदी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि रेडियो पर हर माह प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए उन्होंने जनता से जुड़े जो भी मुद्दे उठाए हैं वे सब जन आंदोलन बने हैं और उनसे लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है।
श्री मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात की 100वीं कड़ी के प्रसारण के दौरान कहा कि इस कार्यक्रम में उन्होंने जिस विषय को भी उठाया वह आंदोलन बन गया। मन की बात के जरिए देश के आम लोगों से जुड़ने का मौका मिला और उनके परंपरा से हटकर की किए जा रहे कार्यों से भी रू-ब-रू होने का इसके जरिये अवसर मिला। उन्होंने कहा , “मेरे लिए मन की बात की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि हर बार मुझे नये नये उदाहरणों की नवीनता, हर बार देशवासियों की नई सफलताओं का विस्तार देखने को मिला।
‘मन की बात’ में देश के कोने-कोने से लोग जुड़े, हर आयु-वर्ग के लोग जुड़े। बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ की बात हो, स्वच्छ भारत आन्दोलन हो, खादी के प्रति प्रेम हो या प्रकृति की बात, आजादी का अमृत महोत्सव हो या फिर अमृत सरोवर की बात हो, 'मन की बात’ के जरिये जिस विषय से भी जुड़ा, वे सब जन-आंदोलन बन गए।” श्री मोदी ने कहा , “ जब मैंने, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा ‘मन की बात’ की थी तो इसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी।
आप कल्पना करिए, मेरा कोई देशवासी 40-40 साल से निर्जन पहाड़ी और बंजर जमीन पर पेड़ लगा रहा है, कितने ही लोग 30-30 साल से जल-संरक्षण के लिए बावड़ियां और तालाब बना रहे हैं, उसकी साफ़-सफाई कर रहे हैं। कोई 25-30 साल से निर्धन बच्चों को पढ़ा रहा है, कोई गरीबों की इलाज में मदद कर रहा है। कितनी ही बार ‘मन की बात’ में इनका जिक्र करते हुए मैं भावुक हुआ हूँ।”
स्थानीय उत्पादों को सबके सामने लाने का माध्यम बना : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश में ऐसे कितने ही प्रतिभाशाली लोग हैं, जो अपनी मेहनत के बलबूते ही सफलता के शिखर तक पहुंचे हैं और ‘मन की बात’ ही उनके उत्पादों को सबके सामने लाने का माध्यम बना।
श्रीं मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ में कहा “ हमारे देश में ऐसे कितने ही प्रतिभाशाली लोग हैं, जो अपनी मेहनत के बलबूते ही सफलता के शिखर तक पहुंचे हैं। उन्हें याद है कि विशाखापट्नम के वेंकट मुरली प्रसाद ने एक आत्मनिर्भर भारत चार्ट साझा किया था।
उन्होंने बताया था कि वह कैसे ज्यादा से ज्यादा भारतीय उत्पादों का ही इस्तेमाल करेंगे। जब बेतिया के प्रमोद ने एलईडी बल्ब बनाने की छोटी यूनिट लगाई या गढ़मुक्तेश्वर के संतोष ने मैट्स बनाने का काम किया, ‘मन की बात’ ही उनके उत्पादों को सबके सामने लाने का माध्यम बना।”
उन्होंने कहा “हमने ‘मेक इन इंडिया’ के अनेक उदाहरणों से लेकर स्पेस स्टार्ट-अप तक की चर्चा ‘मन की बात’ में की है। श्री मोदी ने कहा कि कुछ एपिसोड पहले उन्होंने मणिपुर की बहन विजयशांति देवी का भी जिक्र किया था। विजयशांति कमल के रेशों से कपड़े बनाती हैं। ‘मन की बात’ में उनके इस अनोखे इको फ़्रेंडली विचार की बात हुई तो उनका काम और लोकप्रिय हो गया।”
प्रधानमंत्री ने कहा “हमें इस बात का बहुत संतोष है कि ‘मन की बात’ में हमने देश की नारी शक्ति की सैकड़ों प्रेरणादायी गाथाओं का जिक्र किया है। चाहे हमारी सेना हो या फिर खेल जगत हो, मैंने जब भी महिलाओं की उपलब्धियों पर बात की है, उसकी खूब प्रशंसा हुई है। जैसे हमने छत्तीसगढ़ के देउर गाँव की महिलाओं की चर्चा की थी। ये महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के जरिए गाँव के चौराहों, सड़कों और मंदिरों के सफाई के लिए अभियान चलाती हैं।
तमिलनाडु में ही 20 हजार महिलाओं ने साथ आकर वेल्लोर में नाग नदी को पुनर्जीवित किया था। ऐसे कितने ही अभियानों को हमारी नारी-शक्ति ने नेतृत्व दिया है और ‘मन की बात’ उनके प्रयासों को सामने लाने का मंच बना है।” उन्होंने आगे कहा “ ‘मन की बात’ की एक और विशेषता रही है कि इसके जरिए कितने ही जन-आन्दोलन ने जन्म भी लिया है और गति भी पकड़ी है।
जैसे हमारे खिलौने उद्योग को फिर से स्थापित करने का मिशन ‘मन की बात’ से ही तो शुरू हुआ था। इसी तरह से भारतीय नस्ल के श्वान यानी हमारे देशी डॉग्स को लेकर जागरूकता बढ़ाने की शुरुआत भी तो ‘मन की बात’ से ही की थी। हमने एक और मुहिम शुरू की थी कि हम ग़रीब छोटे दुकानदारों से मोलभाव नहीं करेंगे, झगड़ा नहीं करेंगे।
जब ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम शुरू हुई, तब भी ‘मन की बात’ ने देशवासियों को इस संकल्प से जोड़ने में खूब भूमिका निभाई। ऐसे हर उदाहरण समाज में बदलाव का कारण बने हैं।”