वाराणसी: गुलाब की खुशबू के बीच संगीत रस में डूबे श्रोता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। गुलाब की भीनी-भीनी खुशबू उठी। संगीत का रस बरसा और श्रोता उसमें डूब गए। मौका था भारतीय जनजागरण समिति और रोटरी क्लब साउथ की ओर से महमूरगंज स्थित अजमतगढ़ पैलेस में गुलाबबाड़ी का।
होली की मस्ती की परम्परा की अंतिम कड़ी में चैत्र में होने वाले इस पारम्परिक आयोजन में शिरकत करने वालों का स्वागत गुलाब जल व गुलाब की पंखुड़ियों से हुआ। पुरुष सफेद कुर्ता-पायजामा, टोपी व गुलाबी दुपट्टा और महिलाएं गुलाबी साड़ी में पहुंचीं। मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव व अन्य अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर फूल चढ़ाए। प्रख्यात उप शास्त्रीय गायिका सुचरिता गुप्ता ने गायन ने मुग्ध कर दिया। डॉ. रोली दीक्षित ने भाव नृत्य और संदीप मौर्य ने कथक शैली से विष्णु स्त्रोतम की प्रस्तुति की। विनीता श्रीवास्तव का नृत्य भी सराहा गया। इस दौरान मसनद टेके श्रोताओं ने ठंडई का भी आनंद लिया।
आयोजन में डॉ. नीरजा माधव, मनीष राय, प्रो. श्रद्धानंद, डॉ. बेनीमाधव, प्रो. शोभना नारलेकर, डॉ. कुमुद रंजन, डॉ. बीएन सिंह, डॉ. अत्रि भारद्वाज, डॉ. ओपी सिंह, एनके भगत, डॉ. टीएन महापात्रा, डॉ.सरोजिनी महापात्रा, डॉ. ओपी शर्मा, सुमन जायसवाल, आनंदकंद चोबे, योगेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिन्हा, राजन पांडेय आदि की खास मौजूदगी रही। स्वागत दीपक अस्थाना, संचालन मनोज श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन मधुकर चित्रांश ने किया।