सजा के खिलाफ अपील दाखिल करेंगे, सूरत पहुंच रहे राहुल गांधी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अहमदाबाद। सूरत की एक अदालत की तरफ से दो साल की सजा सुनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अपील दाखिल करेंगे। उनके वकील किरीट पानवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी दोपहर बाद करीब तीन बजे अपील दाखिल करने के लिए सूरत में सेशन कोर्ट पहुंचेंगे।’
राहुल जब यहां पहुंचेंगे, तो कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी सूरत में मौजूद रहेंगे। 2019 के ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान को लेकर अदालत ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी। उन्हें अपील के लिए 30 दिन का वक्त दिया गया था। आदेश के बाद राहुल की सांसदी भी चली गई थी। अगर ऊपरी अदालत सजा पर रोक नहीं लगाती तो वह आठ साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
राहुल गांधी दोपहर 12:45 बजे फ्लाइट से सूरत के लिए रवाना होंगे। उनके साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। दोपहर 2 से 2:30 बजे के आसपास कोर्ट पहुंचेंगे। कांग्रेस शासित तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री, गुजरात के सभी विधायक, पीसीसी लीडर और कार्यकर्ता सूरत जिला कोर्ट के पास मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी ने साधा निशाना
इस बीच, राहुल ने फिर सरकार पर निशाना साधा। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी, सवाल पूछे काफी दिन हो गए! आपका जवाब अब तक नहीं आया, इसलिए फिर से दोहरा रहा हूं। 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं?’
कांग्रेस नेता की विधि टीम के एक सदस्य ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, 'सोमवार को सूरत की सत्र अदालत में निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका दायर की जाएगी। इस दौरान, राहुल गांधी अदालत में मौजूद रहेंगे।' कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश इकाई के नेता राहुल के साथ सूरत जाएंगे।
राहुल गांधी को सजा का पूरा मामला
अदालत ने 52 वर्षीय राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (किसी व्यक्ति की आपराधिक मानहानि के दोषी व्यक्ति के लिए सजा) के तहत दोषी ठहराया था। अदालत ने राहुल गांधी को उसी दिन जमानत भी दे दी थी और उनकी सजा के अमल पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी थी, ताकि वह ऊपरी अदालत में अपील दाखिल कर सकें। लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च को एक अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया था।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |