जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में असलहा तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- चार तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद
- बाएं पैर में लगी गोली, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरूवार की देर रात्रि सरोखनपुर अंडरपास के समीप मुठभेड़ में एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से कई तमंचे व कारतूस समेत बाइक भी बरामद की। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। उसे जिलाअस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल उसके खिलाफ आर्मस ऐक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है और उसके गिरोह के सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बलिया जिले से एक असलहा तस्कर भारी मात्रा में असलहा लेकर जनपद में बेचने के लिए अपने साथी के साथ आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने सरोखनपुर अंडर पास के समीप घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक बाइक को रूकने का इशारा किया गया।
पुलिस को देख बाइकर्स भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने जबरदस्त घेराबंदी कर उन्हें रूकने का इशारा किया लेकिन जब वे नहीं रूके तो पुलिस को फायर करना पड़ा। इस दौरान गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया जबकि उसका साथी फरार होने में सफल रहा।
जामा तलाशी में उसके पास से चार तमंचा, तीन कारतूस, 1460 रूपये व बाइक बरामद की। इधर घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 25 आर्मस ऐक्ट व 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। तस्कर की पहचान बलिया जनपद के जजौली निवासी संतोष सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक गृह जनपद के अलावा जिले समेत उसके ऊपर कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |