नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शातिर चोर जो लेदुका मंदिर में की गई चोरी व अन्य स्थानों पर हुई घटना को अंजाम देते रहते हैं वे फिर एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है, यदि जल्दी किया जाय तो उन्हें पकड़ा है सकता है। सूचना पर पुलिस टीम सर्वोदय महिला महा विद्यालय मोलनापुर के पास चोरों के आने का इंतजार कर रही थी तभी वहां से तेज रफ्तार में एक बाइक आते हुए दिखाई दी पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किये जाने पर चोर भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिल कुमार पुत्र बसन्त लाल गद्दोपुर थाना महरजगंज, विनय कुमार पुत्र रमाशंकर इब्रााहिमपुर, महरजगंज के पास से 18 सौ रु पये नकद, 14 अदद पीतल घंटा, एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, 2 पर्स, 2 मोबाइल बरामद हुआ।
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|