समाज में जटिल होती तलाक की समस्याओं को कैसे बचाएं ? | #NayaSaveraNetwork

समाज में जटिल होती तलाक की समस्याओं को कैसे बचाएं ?  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

समाज में जटिल होती तलाक की समस्याओं को कैसे बचाएं ?

–डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा

आजकल जब भी किसी से मिलो

किसी एक जोडे़  के अलग होने की

बात सामने आती हैं,

तलाक की समस्या जटिल होती जा रही हैं,

सात फेरे  जो सात जन्मों तक बंधने

की हिदायत देते थे,

एक जन्म भी निभा नहीं पा रहे हैं,

आखिरकार क्यों हो रहा है यह?

रिश्ते क्यों बेमानी होते जा रहे हैं?

सहनशीलता – त्याग, घर बचाने की भावना

सब कुछ को क्यों तिलांजली दी जा रही हैं?कया वजह है आखिर कार? 

शायद नारी – पुरूष की समानता की बात ,

माता - पिता का बेटियों के घरों में दखलअंदाजी, 

बेटे के माता – पिता का बहु को उचित दर्जा न देना हैं, 

पति का पत्नी को उचित सम्मान न देना ,

आपसी वार्तालाप की कमी,

पैसे कमाने की होड़,

अपनी – अपनी दुनिया अलग बना लेना

उसी में खोये रहना,

एक -  दूजे की परवाह न करना,

दूसरों को अधिक वरीयता देना,

दूसरों के जीवन से तुलना करना,

शक्य एक- दुसरे से ऊब जाना, एक दुसरे का आदर न करना, एक दुजे

 को समय न देना, 

न जाने कितनी वजहें हो सकती हैं

!

पर रिश्ते को बचाना सीखना होगा,

आपसी मतभेदों को सुलझाना होगा,

निरंतर एक-दूजे से संवाद करना होगा,

थोडा़ त्याग – थोडी़ सहनशीलता – ढेर सा वक्त,

आदर – प्यार, एक – दूजे को देना होगा।

हम भारतीय हैं,

हमारे संस्कार, हमारी परंपराए महान हैं, सनातन हैं,

विवाह जैसी संस्था को मजबूत बनाना होगा,

तलाक, अलग होना, छुट्टा छेड़ा लेना,  divorce जैसे शब्दों को हमारे

शब्दकोश से अलविदा करना होगा।

(किंतु यदि परिस्तिथियां बहुत ज्यादा  विषम हों तो दोनो परिवार आपस में विचार कर  अंतिम निर्णय लें तो अलग बात है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*गहना कोठी परिवार की तरफ से अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ