पुणे में मेंमेफेड्रोन संग दो गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुणे। पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे जिले के खराड़ी इलाके में दो लोगों के पास से 1.21 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (एमडी) जब्त की है। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इसे लेकर चंदन नगर थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमोल जेंडे ने बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम से आए दो लोगों के कब्जे से 1.21 करोड़ रुपये मूल्य का 108 ग्राम एमडी बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है।

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)