वित्त मंत्री सीतारमण ने नैन्सी ग्रेस रोमन स्पेस टेलीस्कोप का किया दौरा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाशिंगटन। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मैरीलैंड के ग्रीनबेल्ट में नासा गोडार्ड में नैन्सी ग्रेस रोमन स्पेस टेलीस्कोप का कल दौरा किया। स्पेस टेलिस्कोप नासा का नासा वेधशाला है जिसे डार्क एनर्जी, एक्सोप्लैनेट और इन्फ्रारेड एस्ट्रोफिजिक्स के क्षेत्रों में आवश्यक प्रश्नों को हल करने के लिए डिजाइन किया गया है।
टेलीस्कोप का नाम डॉ. नैन्सी ग्रेस रोमन के नाम पर रखा गया है, जो नासा में पहली महिला कार्यकारी और खगोल विज्ञान की पहली प्रमुख भी थीं और व्यापक रूप से हबल स्पेस टेलीस्कोप की जननी के रूप में जानी जाती हैं। इस दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और भारतीय अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी श्रीमती सीतारमण के साथ था। इस अवसर पर यहां संस्थान की ओर से एक प्रस्तुति भी दी गयी।
![]() |
Advt |