केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोविड संक्रमित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने कहा, मैं पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और अपना कोविड परीक्षण कराने का अनुरोध करता हूं। संक्रमण के कारण सिंधिया मंगलवार को मुंबई में इंडिया स्टील 2023 कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।