वाराणसी: राष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राष्ट्रीय सब जूनियर-कुश्ती चैंपियनशिप में प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीतने वाले 15 वर्षीय पहलवान धनंजय यादव को सोमवार को विकास इंटर कॉलेज में सम्मानित किया गया। जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव डॉ. एके सिंह ने बताया कि धनंजय कई किलोमीटर पैदल चलकर अभ्यास करने आते हैं। धनंजय का कहना है कि कुश्ती में ताकत के अलावा तकनीकी भी जरूरी है। राष्ट्रीय स्तर पर मेरा यह पहला पदक है आगे और बेहतर करूंगा।