BREAKING

लखनऊ: पर्यटन जागरूकता के लिए बना युवा टूरिज्म क्लब | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म स्ट्डीज भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए 'युवा टूरिज्म क्लब' का शुभारंभ किया। द्वितीय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 25 सदस्यों से क्लब संस्थान बनाया गया। 

इसमें एक छात्र प्रमुख, कोषाध्यक्ष और क्लब अध्यक्षों की अध्यक्षता में 4 क्लब हैं। क्लब अब समाज के बीच पर्यटन जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी साझा करेगा। 

यह ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है जिससे देश को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच एक पसंदीदा गंतव्य बनाने में मदद मिलेगी। लखनऊ विश्वविद्यालय यह क्लब बनाने वाला पहला राज्य विश्वविद्यालय बन गया है।

*नगर पालिका परिषद, जौनपुर | नगर निकाय में आप का नारा | हाउस टैक्स हाफ, वाटर टैक्स माफ | अध्यक्ष पद हेतु आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ. चित्रलेखा सिंह | असि. प्रोफेसर- तिलकधारी महिला महाविद्यालय, जौनपुर | चुनाव चिन्ह 'झाडू' | मुख्य चुनाव कार्यालय-किला रोड, केवल पैलेस के पास, जौनपुर।*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें