नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। आईटी कॉलेज के 137 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को 12 पूर्व छात्राओं को सम्मानित किया गया। यहां पूर्व छात्राओं ने कॉलेज की गतिविधियों, विभाग, कैंटीन, हरियाली और टीचर्स की तारीफ की। कॉलेज प्रेसिडेंट डॉ. ई एस चार्ल्स ने कॉलेज के अनुभवों को साझा किया।
साथ ही कॉलेज की भव्यता बताई। इस मौके पर पूर्व छात्राओं ने अपने अनुभव व शरारतें भी साझा कीं। सम्मानित होने वाली पूर्व छात्राओं में एलयू के अंग्रेजी विभाग की प्रो. निशी पांडे, मेथोडिस्ट हाईस्कूल कानपुर की प्रिंसिपल वाई केब्रल, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की निदेशक प्रो. कविता पाठक, लामार्टिनियर गर्ल्स कालेज की प्रिंसिपल आश्रिता दास, हार्नर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. माला एस मेहरा, सेंट एग्नेस लोरेटो डे स्कूल की प्रिंसिपल डेब्रा बनी, नवयुग पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अनुप्रिया दयाल, सीएमएस अलीगंज कैंपस-1 की प्रिंसिपल शिवानी सिंह, चिल्ड्रेंस एकेडमी की प्रिंसिपल शिफालिका एम. मिश्रा, द गुड हार्वेस्ट स्कूल, उन्नाव की सह संस्थापक अशिता नाथ, कैलिफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में हेल्थ एंड वेलनेस कोच अपर्णा लाल और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, सिएटल, वॉशिंगटन, यूएसए में उप निदेशक स्ट्रैटजी प्लानिंग एंड मैनेजमेंट दीपाली ई रुकईसर के नाम हैं।
- दादी की सलाह पर लिया एडमिशन
सीएमएस अलीगंज कैंपस-1 की प्रिंसिपल शिवानी सिंह ने आईटी कॉलेज से साल 1992 से 1995 तक बीए की पढाई की है। उन्होंने बताया कि उनका प्रवेश बीए में एलयू और आईटी कॉलेज दोनों में हुआ था। उनके दादा एलयू के कुलपति भी थे। लेकिन उनकी दादी ने आईटी कॉलेज में दाखिला लेने की सलाह दी थी।
वहीं नवयुग पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अनुप्रिया दयाल ने बताया कि कॉलेज में हर दिन कुछ नया सीखने को मिला। उन्होंने 2010 में बीएड किया था। इस मौके पर एलयू की प्रो. निशी पांडेय ने भी अपने कॉलेज के दिनों के किस्से सुनाए।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ