लखनऊ: डाक विभाग के कवियों को किया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। ज्ञान गरिमा सेवा न्यास की ओर से डाक विभाग की साहित्यिक विभूतियां विशेषांक उपनिधि का लोकार्पण किया गया। हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में हुए समारोह की अध्यक्षता समाज कल्याण विभाग के निदेशक पवन कुमार ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चीफ पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा मौजूद रहे। विशेषांक में डाक विभाग के दिवंगत, सेवानिवृत्त और वर्तमान कर्मचारियों की रचनाओं को प्रकाशित किया है।
राम किशोर तिवारी के संचालन में हुए समारोह में डाक विभाग कवियों दयानन्द जाड़िया, रमेश चन्द्र भट्ट, जवाहर लाल, केशरी प्रसाद शुक्ल, मयंक किशोर शुक्ल, मनमोहन बाराकोटी, गौरी शंकर वैश्य, राम किशोर तिवारी, सुबोध कुमार दुबे, ज्योति योखर, कृष्ण कुमार यादव, ब्रज किशोर शुक्ल, अखण्ड प्रताप सिंह समेत दिवंगत कवियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कनक वर्मा, लक्ष्मी रस्तोगी, राजीव पंत, अखिलेश त्रिवेदी, अनीता जयसवाल, राम प्रकाश बेखुद, राहिब मैत्रेय, ममता पंकज ने काव्य पाठ किया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |