जौनपुर: शिक्षक पर मासूम छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
जौनपुर। जिले के थाना सरपतहां क्षेत्र स्थित दिलराजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अतरडीहा में तैनात एक शिक्षक पर मासूम की बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पीडि़त के परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर की गई है। जानकारी के अनुसार अतरडीहा गांव निवासी रवींद्र नाथ सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया लगाया कि उनके पांच वर्षीय पौत्र नमन सिंह हाल ही में विद्यालय उपरोक्त में प्रवेश कराया गया और विद्यालय जाना शुरू किया है। उसे वहां कार्यरत शिक्षक राजेश यादव ने किसी बात को लेकर उसे कमरे में बंद कर डंडे से बड़ी बेरहमी के साथ पीटा। बच्चा रोते हुए घर गया और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद रवींद्र नाथ सिंह ने थाने में लिखित शिकायत की। मामले के संबंध में थानाध्यक्ष सरपतहां लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि पीडि़त के परिजन की तहरीर पर आरोपी शिक्षिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर अन्य कार्यवाई की जायेगी। आरोपी शिक्षक द्वारा मासूम बच्चे के साथ दरिन्दगी जैसा कृत्य करने से मासूम परिवार में जबरदस्त गुस्सा है।