लखनऊ: युवक ने फांसी लगाकर दी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रहीमाबाद। रहीमाबाद में गोपाल (24) ने फांसी लगाकर जान दे दी। इंस्पेक्टर रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी के मुताबिक नत्था खेड़ा निवासी गोपाल कैटरिंग का काम करता था। चार भाइयों में वह सबसे छेाटा था।
शनिवार दोपहर गोपाल का शव गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ से गमछे के फंदे के सहारे लटकता मिला। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह किसी युवती से एक तरफा प्रेम करता था। युवती की ओर से कोई जवाब न मिलने पर फांसी लगा ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।