मुंबई: चांदिवली में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर चांदीवली के नेताजी नगर स्थित खाडी क्रमांक 3 स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर अनिल गलगली ( प्रमुख सलाहगार), किशोर सदाशिव ढमाल (संस्थापक अध्यक्ष), प्रदीप बंड, बाबू बत्तेली, एड कैलास आगवणे, संदीप येजरे, रत्नाकर शेट्टी, हरिविलास चौहान, हिंदुराम चौधरी, शंकर कोली, दत्ता शेलके, अजीज खान, रियाज मुल्ला, शिवाजी लोंढे, जतीन पुजारी व अन्य उपस्थित थे.
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |