नया सवेरा नेटवर्क
नायब तहसीलदार ने रूकवाया निर्माण कार्य
जौनपुर। सार्वजनिक नाले की जमीन पर कोर्ट से स्टे के बावजूद केराकत कस्बे के एक रसूखदार व्यक्ति ने बुधवार को एक बार फिर चोरी छिपे निर्माण कार्य कराने का मामला सामने आया जिसकी सूचना पर नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज और कस्बा लेखपाल राजेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य बंद करा दिया। हालांकि अवैध ढंग से निर्माण कार्य कराए जाने की सूचना देने वाले स्थानीय नागरिक संदीप कुमार राजस्व टीम की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उनकी शिकायत है कि राजस्व टीम को निर्माण कार्य कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। कस्बे के ही एक अन्य नागरिक पिंकू कमलापुरी ने इसकी सूचना सांसद बीपी सरोज को दी जिस पर वे एसडीएम नेहा मिश्रा को कार्रवाई का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि केराकत टाउन के नरहन मोहल्ले में आराजी संख्या 2184 सार्वजनिक उपयोग का नाला है। जिस पर केराकत कस्बे का एक रसूखदार व्यक्ति पैसे के बल पर अवैध ढंग से कब्जा करना चाहता है। शिकायत है कि उसने उक्त जमीन पर मिट्टी गिराकर कुछ निर्माण कार्य करा भी लिया है जबकि उस आराजी संख्या पर कोर्ट से स्टे है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ