जौनपुर: पिता पुत्र की लड़ाई में बेटे ने लगाई दुकान में आग, हज़ारों की क्षति | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शराब के नशे में हुई थी कहा सुनी
खुटहन जौनपुर। महमदपुर गुलरा गांव में रविवार की रात आपस में कहासुनी से नाराज़ शराबी युवक ने निज आवास व बगल गुमटी में संचालित मिष्ठान की दुकान में आग लगा दिया। ग्रामीणों के जुटने तक दुकान और आवास जलकर खाक हो गया। पीडि़त पिता और दुकानदार ने थाने में नामजद तहरीर दिया है। ाांव निवासी समरबहादुर उर्फ कांटे यादव घर से एक किमी दूर सड़क के बगल ट्यूबवेल लगाए हैं। वहीं छप्पर का आवास बनाकर रहते हैं। इसी के बगल उनके पड़ोसी लालबहादुर यादव काका ने गुमटी में मिष्ठान और चाय नास्ता की दुकान खोल रखी है। रविवार की शाम कांटे यादव का शराबी पुत्र विरेन्द्र उर्फ निन्हका यादव और दुकानदार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विरेन्द्र उसे देख लेने की धमकी देकर भाग गया था। आधी रात को अचानक लालबहादुर की गुमटी के ऊपर रखे छप्पर तथा बगल आवास के छप्पर से आग की लपटे उठने लगी। ग्रामीणों के पहुंचने तक दुकान व गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे लेखपाल गजेन्द्र सिंह ने क्षति का आकलन किया।