तेरे बिना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेरे बिना
सांसे थम जाएंगी तेरे बिना
आंखे नम हो जाएंगी तेरे बिना
तुम कहती थी मर जाऊंगी मैं
अब कैसे गुजारा हो रहा मेरे बिना
हर रात तेरी याद आती है
आंखों से लोर बहाती है
चंद लम्हे के लिए निकलती है
अचानक कहां छिप जाती है ।
तुम छोड़ने की जिद न किया करो
एक दिन मैं खुद चला जाऊंगा ,
इतना तो भरोसा है तुम्हारे ऊपर
तुम्हारी आंखों में आंसू लाऊंगा।
नौकरी हो या प्रेम आसानी से मिलता नहीं,
मिलने के बाद सदा के लिए टिकता नहीं
लोग लड़कों को गलत साबित करते हैं
लड़कियों को बेवफा कोई कहता नहीं।
त्याग देंगे तुमको एक दिन
तुम पिता का अभिमान हो
नहीं चाहेंगे हम भी कभी की
मेरे कारण तुम्हारा अपमान हो ।
निपट जायेगा सबसे वास्ता मेरा
छोड़ देंगे वो अब रास्ता तेरा
एक बार तू देख लेना पलट के
कही मिट न जाऊं तेरे बिना ।
–रितेश मौर्य
जौनपुर, उत्तर प्रदेश
![]() |
Advt |
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |