जौनपुर: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त में जुटी पुलिस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। विद्यालय प्रबंधक व प्रापर्टी डीलर पर अपाची सवार दो बदमाशों के द्वारा तमंचा से असफल फायर किए जाने के प्रयास के मामले में पुलिस और एसोजी की टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बाजार व सब्जी मंडी के निजी प्रतिष्ठानों पर लगे कई सीसीटीवी का फुटेज निकाल बदमाशों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शेरापट्टी गांव निवासी चंद्रसेन उर्फ पप्पू यादव पर मास्क लगाए अपाची सवार दो अज्ञात बदमाशों के द्वारा तमंचा से फायर करने के असफल प्रयास के मामले की जांच पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही है। जांच का पहला बिंदु है उनके द्वारा किए जा रहे प्रापर्टी डीलिंग के काम में कहीं किसी से रंजिश तो नहीं है। दूसरा विद्यालय प्रबंधन को लेकर किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं चल रही है। फिलहाल पप्पू यादव दोनों बिंदुओं को सिरे से खारिज कर रहे हैं। आखिर उन पर प्राणघातक हमले का प्रयास क्यों और किसके द्वारा किया गया। इसका कोई जवाब नहीं सूझ रहा है। एसओजी और पुलिस की टीम बाजार व सब्जी मंडी में लगे विभिन्न सीसीटीवी से फुटेज निकाल बदमाशों की पहचान किए जाने का प्रयास कर रही है।