जौनपुर: सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एक्स-रे मशीन को दुरुस्त कराने का दिया निर्देश
बरसठी जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने सोमवार को स्थानीय सामुदायिक केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वहां की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल देख अधनिस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया साथ ही वर्षों से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन को जल्द दुरु स्त कराने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने इमरजेंसी वार्ड, स्टोर रूम, डॉक्टर कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष, शौचालय, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर अधीक्षक से जानकारी ली। जच्चा-बच्चा वार्ड, प्रसव कक्ष और उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को साफ-सफाई दुरु स्त रखने तथा स्टॉप को चिकित्सा यूनिफार्म व नेम प्लेट के साथ ड्यूटी करने निर्देश दिया। अस्पताल में दाई की कमी को देखते हुए उन्होंने ने कहा कि जल्द ही आउटसोर्सिंग के जरिए एमटी.एन.एच.एम से स्वीकृति लेकर भर्तियां की जाएगी। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |