नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। नगर पंचायत बदलापुर क्षेत्र में आने वाली मस्जिदों के आस- पास नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा सफाई व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करवाया गया। अलविदा जुमा के मद्देनजर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश के अनुपालन मे सफाई कर्मचारियों द्वारा मस्जिदों के आस- पास तथा तहसील परिसर सहित प्रत्येक वार्डो में साफ सफाई व एंटी लार्वा व चुना का छिड़काव करवाया गया। इस अभियान के दौरान ईओ बदलापुर अनिल कुमार सिंह खुद मौके पर मौजूद रहकर सफाई कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए साफ- सफाई एंटी लार्वा व चुना का छिड़काव नगर पंचायत के प्रत्येक वार्डो में दवाओं का कराया गया सभी जगहों से कूड़ा निस्तारण करवा लिया गया। पेयजल की भी व्यवस्था पूरी तरह से कर दी गई टैंकर भरकर लोगो के लिए खड़े करवा दिया। बता दें कि साफ- सफाई की निगरानी खुद ईओ द्वारा किया गया है। जिससे नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्डो में सफाई व्यवस्था चुस्त दुरु स्त रहे।
 |
Advt
|
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|