जौनपुर: परशुराम जयंती पर किया गया सुंदरकांड का पाठ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- भगवान परशुराम जी के मूर्ति स्थापित करने के लिए किया गया भूमि पूजन
जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत सखवट भूईधरा में भगवान श्री परशुराम जी जयंती पर सभी ग्रामवासियों के सौजन्य से भूमि पूजन किया गया और 11 फ़िट ऊचाई वाली भगवान श्री परशुराम जी मूर्ति लगाई जाएगी।
जिसके लिए आज भूमि पूजन और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण कर क्षेत्र के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाया और बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संतोष कुमार तिवारी ग्राम प्रधान और ग्रामवासी रहे।
इस अवसर पर पुष्कर मिश्र, हीरालाल दुबे (फौजी) ताड़क देव मिश्र, अशोक नारायण मिश्र, उदित नारायण तिवारी, अरविंद दुबे, रमाशंकर मिश्र, धर्मेंद्र तिवारी (बॉस), डॉ. राम आसरे पाण्डेय, रमा शंकर मिश्र, पुष्कर मिश्र, सन्तोष पाण्डेय, ज्वाला प्रसाद तिवारी, दीपक यादव, मोहित शुक्ला सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।