बस और ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, 40 घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अयोध्या। अयोध्या में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और बस में टक्कर में कई लोगों की मौत हुई है। बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। मौके पर बचाव और राहत कार्य चल रहा है। सीएम योगी ने इस हादसे पर अफसोस जताया है।
अयोध्या के सीएमओ अजय राजा ने बताया है कि अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। लगभग 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। मौके पर 10 एंबुलेंस मौजूद हैंं। जिलाधिकारी नीतीश कुमार और डीआईजी/ एसएससी मुनिराज जी० भी राहत और बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की देर शाम सवारियों से भरी और रफ्तार से जा रही प्राइवेट बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस ट्रक के नीचे दब गई। बस को ट्रक के नीचे से निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। इस टक्कर में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस समेत तमाम अफसर मौके पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
सीएम योगी ने जताया अफसोस
हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। सीएम ने निर्देश दिए है कि घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार करें और राहत कार्य में तेजी लाएं।
कैसे हुआ हादसा
बस में सवार रमाकांत तिवारी ने बताया कि वे लोग प्राइवेट बस से लखनऊ से टांडा कस्बा जा रहे थे।बस पूरी सवारियों भरी थी। कई लोग बस में खड़े होकर भी सफर कर रहे थे। रात साढ़े आठ बजे के करीब अयोध्या के बूथ नं 4के पास आगे डम्पर आता देख बस ड्राइवर ने बस को एक साइड में खड़ा कर दिया। इस बीच पीछे से बोरियां लदी ट्रक ने खड़ी बस को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस आगे बढ़ गई और ट्रक बस के ऊपर पलट कर बस को दबा दिया। इसी दौरान आगे से आ रहा डम्पर ने भी दूसरे तरफ से बस को दबा दिया। यात्रियों में शोरगुल मचा गया ,बचाने के लिए घायल यात्री गुहार लगाने लगे।