शैली ओबेरॉय ही होंगी ‘AAP’ की मेयर कैंडिडेट! | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- आले मोहम्मद इकबाल को दोबारा मौका
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली की जनता ने दिल्ली सरकार के कामों को देखते हुए आप को MCD में भारी समर्थन के साथ जिताया. उन्होंने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी भाजपा अपनी साजिशों में कामयाब नहीं हो पाई.
उन्होंने कहा कि डॉ शैली ऑबरोय और आले मोहम्मद इकबाल ने चुनाव जीता है. दिल्ली में 26 अप्रैल को फिर से चुनाव होने हैं पार्टी संयोजक ने तय किया है कि आम आदमी पार्टी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में डॉ शैली ऑबरोय और आले मोहम्मद इकबाल उम्मीदवार होंगे.
इसे पहले वाले चुनाव में भी शैली ने की थी जीत दर्ज
फरवरी में इसे पहले दोनों पदों के लिए इलेक्शन हुए थे. इस इलेक्शन में शैली ओबेरॉय ने मेयर और आले मोहम्मद इकबाल ने डिप्टी मेयर के पद पर जीत हासिल की थी. शैली ओबेरॉय को चुनाव में 150 वोट हासिल मिले थे जबकि बीजेपी की प्रत्याक्षी रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले थे.
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |