9 घंटे तक CBI के सवालों का सामना कर घर पहुंचे अरविंद केजरीवाल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- लगे मोदी-शाह मुर्दाबाद के नारे
नई दिल्ली। शराब घोटाले मामले पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे की पूछताछ की. लंबी पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल रविवार रात 8:34 मिनटर पर सीबीआई हेडक्वार्टर से बाहर निकले. अरविंद केजरीवाल को लेने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे हुए थे. सुबह 11:15 बजे से शराब घोटाले मामले पर सीबीआई अरविंद केजरीवाल से लगातार पूछताछ कर रही थी.
बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल सीबीआई हेडक्वार्टर से सीधा सिविल लाइंस स्थित अपने घर पहुंच गए हैं. इस दौरान सीएम के काफिले के साथ पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. वहीं, दूसरी ओर पार्टी के कई बड़े नेताओं को दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ एरिया से रिहा कर दिया. इस दौरान आप नेता संजय सिंह ने गृहमंत्री और पीएम मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
इससे पहले केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए खुद को गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई थी. केजरीवाल द्वारा यह वीडियो रविवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर जारी किया गया था. इस वीडियो में उन्होंने दावा किया था हो सकता है कि बीजेपी ने सीबाआई को गिरफ्तार करने का आदेश दिया हो.
केजरीवाल से सीबीआई की हुई पूछताछ के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने रविवार को जंमकर विरोध प्रदर्शन किया था. सीबीआई मुख्यालय के बाहर 1,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे. पुलिस ने बताया था कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सीबीआई मुख्यालाय के बाहर धारा 144 लागू की गई थी. 4 से ज्यादा लोग न इकट्ठा न हो सकें. इसलिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयार की थी.
पुलिस ने कई पार्टी नेताओं को हिरासत में भी लिया. आम आदमी पार्टी के हिरासत में लिए गए नेताओं को दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ से रिहा कर दिया है.
![]() |
विज्ञापन |