जौनपुर: चचेरे भाई ने 8 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर ग्राम निवासी पारसनाथ गौतम की 8 वर्षीय पुत्री दामिनी गुरुवार की शाम घर पर अकेली थी। परिवार के सारे लोग खेत में काम कर रहे थे। चचेरा भाई अमन उम्र 16 वर्ष ने कहा कि मैं नहाने जा रहा हूं, पानी भर दो। तुम्हें मोबाइल कार्टून देखने के लिए दे दूंगा। पानी भरने के बाद बालिका को मोबाइल लेने के बहाने मदरसे में ले जाकर उसे हवस का शिकार बना लिया।
जब खेत से परिवार के लोग आए तो देखा कि पीड़िता अचेत पड़ी है उसे तत्काल उसके माता-पिता पड़ोस के एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां ले गए जहां डॉक्टर ने तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। उसके माता-पिता ने जिला अस्पताल के महिला हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टरों ने बालिका को खून से लथपथ उसे टांका लगाया और भर्ती किया।
महिला कांस्टेबल के देखरेख में बालिका का उपचार चल रहा है। किसी ने जिला अस्पताल से एसओ जलालपुर रमेश यादव को इस बात की सूचना दे दी। सूचना पाते ही SO जलालपुर रमेश यादव तत्काल मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |