जौनपुर: स्वच्छ भारत मिशन में 60 और ग्राम पंचायतें चयनित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन में शाहगंज ब्लॉक के 60 और ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। चयनित ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और सफाईकर्मियों का डीपीआरसी के माध्यम एक दिवसीय प्रशिक्षण अंबेडकरनगर में होगा। चालू वित्तीय वर्ष में 60 नई ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम बनाए जाने के लिए चयन किया गया है। चयनित गांवों में एसएलडब्लूएम के कराए जाने वाले कार्यों का प्रशिक्षण 10 अप्रैल से शुरू होकर 13 अप्रैल तक डीपीआरसी अंबेडकरनगर में चलेगा। एडीओ पंचायत लक्ष्मी चंद ने बताया कि इन चार दिनों तक चयनित 60 ग्राम पंचायतों में 15-15 ग्राम पंचायतों का एक एक दिन प्रशिक्षण चलेगा। इन ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और सफाईकर्मियों को प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
![]() |
विज्ञापन |