बढ़ रहा कोरोना की रफ्तार! 5 हजार से ज्यादा नए केस | #NayaSaveraNetwork
- दिल्ली-हिमाचल में सबसे अधिक मौतें
नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. आज भी 5 हजार से ज्यादा नए कोरोना वायरस केस एक दिन में ही दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में देशभर में 5,880 नए कोविड केस सामने आए हैं. इन्हें जोड़कर देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 35,199 हो गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई है. सबसे ज्यादा मौतें दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में हुई हैं. वायरस के कारण दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में 4-4 मौतें और राजस्थान, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर व गुजरात में 1-1 मौत हुई है.
- 7% के करीब पहुंच रही संक्रमण दर
ये भी जान लीजिए कि कोरोना वायरस का डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91 फीसदी तक जा चुका है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.67 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 85,076 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 5880 लोग संक्रमित पाए गए हैं. भारत में अब तक 92.28 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.
- इतने लोग हुए रिकवर
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केस कुल मामलों के 0.08 फीसदी हैं. इसके अलावा रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 3,481 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना से स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या 4,41,96,318 पहुंच गई है.
- अस्पतालों में मॉक ड्रिल
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हॉस्पिटल्स की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज (10 अप्रैल को) देशव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्वास्थ्य केंद्र भाग ले सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने आज झज्जर के एम्स जा सकते हैं. मांडविया ने बीते 7 अप्रैल को समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्यमंत्रियों से मॉक ड्रिल करने की अपील की थी.