महाराष्ट्र: ग्राम पंचायतों की 3666 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • 18 मई को मतदान

मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर चुनाव का बिगुल बज गया है. राज्य चुनाव आयोग ने अलग-अलग ग्राम पंचायतों की 3 हजार 666 सीटों के उप चुनाव के कार्यक्रमों का आज (6 अप्रैल) ऐलान किया है. ये सीटें करीब 2 हजार 620 ग्राम पंचायतों में पद पर बैठे शख्स के निधन या इस्तीफे या सदस्यता रद्द होने या अन्य संबंधित वजहों से खाली हुई हैं. इनमें से 126 सरपंचों के चुनाव होने हैं. 18 मई को वोटिंग होनी है. नामांकन की अर्जी 25 अप्रैल से 2 मई 2023 तक दी जा सकेगी. काउंटिंग 19 मई 2023 को होगी. जहां-जहां चुनाव होना है वहां-वहां आचारसंहिता आज से लागू हो गई है.

नामांकन पत्रों का वेरिफिकेशन 3 मई 2023 को होगा. 8 मई 2023 को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. इसी दिन चुनाव चिन्ह भी दिए जाएंगे. 18 मई को को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. नक्सल प्रभावित या दुर्गम इलाकों में दोपहर 3 बजे तक ही वोटिंग की जा सकेगी. बता दें कि सार्वजनिक छुट्टियों के दिन नामांकन की अर्जी नहीं भरी जा सकेगी.

  • इंतजार महापालिका चुनावों का, ऐलान ग्राम पंचायतों की सीटों का

मुंबई-पुणे समेत राज्य की अहम महानगपालिकाओं के चुनाव अलग-अलग वजहों से अटकते और लटकते जा रहे हैं. इसी दौरान राज्य चुनाव आयोग ने ग्राम पंचायतों की खाली हुई सीटों के लिए उप चुनाव का ऐलान कर दिया है. ओबीसी रिजर्वेशन, वॉर्ड स्ट्रक्चर में बदलाव जैसे मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू है. इस वजह से महापालिका चुनावों की तारीखें आगे की ओर खिसकती रही हैं. ऐसे में यह सवाल सबके मन में बना हुआ है कि महापालिकाओं के चुनाव का ऐलान आखिर कब होगा?

एक बार ओबीसी रिजर्वेशन, वॉर्ड स्ट्रक्चर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाए तो नगर परिषद, महानगरपालिका और जिला परिषदों के चुनाव जल्द से जल्द करवाना आसान हो जाएगा. अगस्त 2022 से ही ये मुद्दे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए दिए गए हैं. लेकिन बार-बार सुनवाई की तारीखों में बदलाव और इसके आगे खिंचने की वजह से राज्य के महापालिकाओं के चुनाव करवाए जाने पर ब्रेक लग गया है. अब ये चुनाव कब होंगे, यह कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है. अनुमान है कि बरसात के मौसम के बाद चुनाव करवाए जा सकेंगे.


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp@ |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*ADMISSION OPEN  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL  PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur  कमला नेहरू इंटर कॉलेज  प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर  द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर   तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर  Call us  77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



नया सबेरा का चैनल JOIN करें