वाराणसी: 35 विद्यार्थियों को मिला तकनीकी प्रमाणपत्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। औद्योगिक आस्थान चांदपुर स्थित एमएसएमई सैमसंग टेक्निकल स्कूल के 35 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिया गया। 26वें बैच के इन विद्यार्थियों को मोबाइल फोन, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन की रिपोयरिंग का प्रशिक्षण दिया गया है।
मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एमएसएमई विभाग के सहायक निदेशक आरके चौधरी ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र दिया। राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कुशल प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वरोजगार के अवसर भी खुलते हैं।
आरके चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जमशेदपुर टूल रूम के अंतर्गत एमएसएमई सैमसंग टेक्निकल स्कूल की स्थापना की है। यहां ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी के युवाओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। इस दौरान सर्वेश श्रीवास्तव, राजेश चौधरी, नितेश बरनवाल, वीरेन्द्र राणा, आनंद मिश्रा, तेजू यादव, हिमांशु मौजूद थे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |