तेजी से फैलता जा रहा है कोरोना, बीते 24 घंटे में 7,830 नए केस और 11 की मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली। बीते करीब 10 हफ्तों से कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज ये आंकड़ा 7 हजार का ऊपर निकल गया. बीते 24 घंटे में देश में 7830 नए मामले आए हैं. जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है वो चिंता दे रहा है. ये तो वो आंकड़ा है जिनकी जांच हुई है. 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बहुत सारे लोग तो कोरोना टेस्ट करवा ही नहीं रहे. इस वक्त मौसम के बदलने के बाद सर्दी, जुखान, गले में दर्द, वायरल फीवर से ग्रसित है. एक जैसे लक्षण होने के कारण लोग कोरोना की जांच नहीं करवाते.

देश में पॉजिटिविटी रेट 3.65 फीसदी हो चुका है. एक दिन पहले 5676 पॉजिटिव केस आए थे. बीते 24 घंटे में 11 लोगों की जान भी गई है. दिल्ली, केरल, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों में एकदम से मामलों में उछाल आया है. हालांकि एक्सपर्ट्स कह रहे हैं इसमें घबराना नहीं है.

बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है. लोगों को मास्क पहनना चाहिए. हिमाचल प्रदेश में 420 नए मामले आए हैं और दो लोगों की मौत भी हुई है. ये टूरिस्ट प्लेस है. यहां पर वायरस फैलने के चांसेस और भी ज्यादा हैं.

राज्यों में बढ़ते जा रहे हैं केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. बीते 12 दिन में कोरोना से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में मंगलवार को 919 नए मामले आए हैं. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां पर एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. यहां पर संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,51,176 पहुंचे. उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस के 108 नए मामले आए. अब यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 197 हो गई है. राजधानी दिल्ली में तो आंकड़ा 980 पहुंच गया है. यहां पर संक्रमण दर 26 प्रतिशत पहुंच गई है.

कोरोना का नया वेरिएंट

केंद्र सरकार, राज्य सरकारें बार-बार लोगों से अपील कर रही हैं कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें मगर लोग अभी भी इसको हल्के में ले रहे हैं. एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी लोगों से अपील की है कि मास्क जरूर लगाएं और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग की बात को भी कहा है. इस वक्त जो आपको पीक देखने को मिल रहा है वो ओमीक्रोन का सबवेरिएंट है. XBB1.16.1 नया वेरिएंट है. इसके कारण ही मामले बढ़ रहे हैं. एक दिन पहले इसके 234 नए केस आए थे.


*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन





*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt




*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें