लखनऊ: 21 मई से यूपी में खेलो इण्डिया यूनीवर्सिटी गेम्स | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- खेलो इण्डिया यूनीवर्सिटी गेम्स की शुरुआत 21 मई को लखनऊ से
- गोरखपुर, वाराणसी और नोएडा में भी होंगी प्रतियोगिताएं
लखनऊ। यूनीवर्सिटी के सबसे बड़े खेलों यानी खेलो इण्डिया यूनीवर्सिटी गेम्स की उत्तर प्रदेश मेजबानी करने जा रहा है। इन खेलों की शुरुआत 21 मई को लखनऊ से होगी। इस आयोजन में देश भर की 200 से अधिक यूनीवर्सिटी की महिला एवं पुरुषों की टीमें हिस्सा लेंगी।
इक्सीस खेलों की प्रतियोगिताओं में 4000 खिलाड़ी और 3500 ऑफीशियल्स हिस्सा लेंगे। इन खेलों का आयोजन लखनऊ, गोरखपुर,नोएडा और वाराणसी में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह लखनऊ में और समापन वाराणसी में होगा। इस संबंध में गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नवनिर्मित सभागार में आयोजन समिति की पहली बैठक हुई।
बैठक में खेलमंत्री गिरीश चंद्र यादव, अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल, बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव दीपक कुमार, खेल निदेशक डा. आरपी सिंह समेत की अधिकारी शामिल हुए। खेलमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को पहली बार खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी का मौका मिला है। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश को पूरे विश्व ने सराहा है। उसी प्रकार इस गेम्स के सफल आयोजन पर पूरी दुनिया की निगाहें उत्तर प्रदेश पर रहेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिये कि आयोजन से जुड़े सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें।
डा. सहगल ने कहा कि खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स राज्य सरकार का प्रतिष्ठापरक आयोजन है। इसमें पूरे देश से 4000 एथलीट, 1200 सपोर्ट स्टाफ तथा 900 तकनीकी अधिकारी शामिल होंगे। इनकी सुविधा के लिए विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ लगभग 1300 वालंटियर्स लगाये जायेंगे। सभी वालंटियर्स को प्रतिदिन 500 रुपये का मानदेय भी दिया जायेगा।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |