जौनपुर: बीएसए ने चंदवक बाजार के एक मजरे में 20 बच्चों को माला पहना कर कापी पेंसिल देकर दाखिला किया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने चंदवक बाजार के एक मजरे में पहुंच कर सेवित एरिया में सर्वे के दौरान बीस बच्चों को माला पहना कर कापी पेंसिल देकर दाखिला किया। अभियान में छ: से चौदह वर्ष के बच्चों का दाखिला होना है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि स्कूल चलो नामांकन अभियान प्रदेश मे जौनपुर जनपद पहले स्थान पर होने का पूरा श्रेय टीम भावना से शिक्षकों, अधिकारियों द्वारा किया गया कार्य है। कहा कि सरकार की यह मंशा है कि उन मजरो और इलाकों के बच्चे भी स्कूल जाये जो स्कूल जाने के समय अन्य कार्यों में लगें है। इस कार्य में अभिभावकों का भी सहयोग मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि डोभी ब्लाक के प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष आलोक रघुवंशी शिक्षकों की टीम भावना से इस कार्य में लगे है और परिणाम भी बेहतर है। बीईओ राजेश सिंह, प्रधानाध्यापक आलोक रघुवंशी, संजय यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।