वाराणसी: सीएम ने नगर निकायों को दी 20 करोड़ की सौगात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी नगर निगम और गंगापुर नगर पंचायत को 20 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। गुरुवार को लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसका नगर निगम मुख्यालय में सीधा प्रसारण हुआ।
इस दौरान राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के लिए 12 करोड़ रुपये से पेयजल, सड़क, इंटरलॉकिंग तो गंगापुर नगर पंचायत के लिए अमृत 2 योजना में 8 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री सृजन योजना के अंतर्गत 1.47 करोड़ के पांच कार्यों शिलान्यास किया गया।
इसमें चार पार्कों का सौंदर्यीकरण भी शामिल है। वहीं मुख्यमंत्री अल्प विकसित मलिन बस्ती योजना के अंतर्गत 39 कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत 1 करोड़ 66 लाख रुपये है। डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बनारस में विकास कार्य को गति प्रदान की है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, सीटीओ पीके मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |