ग्राम पंचायत उपचुनाव के लिए 18 मई को मतदान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। राज्य की तकरीबन 2 हजार 620 ग्राम पंचायतों के 3 हजार 666 सदस्य और 126 सरपंचों के सीधे पद के चुनाव के लिए 18 मई 2023 को मतदान होगा। इस बात की जानकारी गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग ने दी। निधन, इस्तीफा, अयोग्यता सहित अन्य कारणों की वजह से ये पद रिक्त हुए हैं।
उपचुनाव के लिए 25 अप्रैल से 2 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। 3 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 8 मई को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे।
इस दिन चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा। 18 मई को मतदान सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। नक्सल प्रभावित और दूर-दराज के इलाकों में मतदान का समय दोपहर तीन बजे तक ही होगा। वोटों की गिनती 19 मई को की जाएगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।