लखनऊ: बाल फिल्म महोत्सव में 1500 बच्चों ने देखी बाल फिल्में | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। कानपुर रोड स्थित सीएमएस में चल रहे नौ-दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में मंगलवार को 15 हजार से अधिक बच्चों ने फिल्में देखी। फिल्म अभिनेत्री निशिगंधा वाड, फिल्म अभिनेता ईशान, टीवी कलाकार सुदेश बेरी एवं बाल कलाकार आरव शुक्ला ने बच्चों को अच्छी व शिक्षात्मक बाल फिल्में देखने के लिए प्रेरित किया। बाल फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों से प्रेरणा ली। 

फिल्म महोत्सव में ए गिफ्ट, जस्ट बी ह्यूमन, लिटिल फॉरेस्ट, फेयरवेल फॉर टुडे, गेटिंग आउट ऑफ जीरो स्कोर, केमिकल इण्डस्ट्रीज वर्सेज कोविड-19, गाड्स पॉवर हाउस, पुल द बियर, फेमिली डिनर एवं भस्मासुर समेत दो दर्जन फिल्में दिखायी गईं।

अभिनेत्री निशिगंधा वाड ने प्रेसवार्ता में कहा कि अच्छी फिल्में देखने से बच्चों को अच्छे संस्कार आते हैं। सीएमएस संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने बताया कि बच्चे बाल फिल्में देखकर बहुत कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ के स्कूलों के बच्चे, अभिभावक व शिक्षक महोत्सव में आकर बाल फिल्में देख सकते हैं।


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें